दिग्गज टेक कंपनी एपल ने आज से आईफोन 17 सीरीज की बिक्री 19 सितंबर से शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी नए आईफोन का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक एपल स्टोर के बाहर फैंस की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। 9 सितंबर को लॉन्च हुई नई आईफोन 17 सीरीज की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से कतारों में खड़े हैं।
मंबई से लेकर दिल्ली तक आईफोन का क्रेज
मुंबई के बीकेसी में एपल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं हैं। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एपल शोरूम के बाहर सैकड़ों की तादाद में लोग लाइन में खड़े नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोग 7 से 8 घंटे से इंतजार कर रहे थे, वहीं कई उपभोक्ताओं ने पहले से बुकिंग कर रखी थी।
बीकेसी स्थित एपल स्टोर के सामने कतार में खड़े एक ग्राहक मनोज का कहना है कि मैं हर बार अहमदाबाद से आता हूं… मैं सुबह 5 बजे से इंतजार कर रहा हूं। वहीं एक अन्य ग्राहक का कहना था कि आईफोन 17 का ऑनलाइन रिव्यू बहुत अच्छा हैं। मुझे नहीं पता कि मुझे आईफोन मिलेगा या नहीं… देखते हैं कि एपल का बुखार बढ़ता है या घटता है।