 यह वर्कशॉप इवांका के नवंबर (28-30) को होने वाले तीन दिन के दौरे से पहले हो रही है। तब इवांका ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट (GES 2017) में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचेंगी। उस इवेंट में इवांका दुनियाभर से आए एक हजार के करीब आंत्रप्रेन्योर्स को संबोधित करेंगी।
यह वर्कशॉप इवांका के नवंबर (28-30) को होने वाले तीन दिन के दौरे से पहले हो रही है। तब इवांका ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट (GES 2017) में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंचेंगी। उस इवेंट में इवांका दुनियाभर से आए एक हजार के करीब आंत्रप्रेन्योर्स को संबोधित करेंगी।
यह कार्यक्रम हैदराबाद में मौजूद यूएस के वाणिज्य दूतावास, हैदराबाद के ही मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANNU) और द इंडस मिलकर करवा रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, जब MANNU के चांसलर जफर को पता लगा कि GES 2017 हैदराबाद में हो रहा है तो उन्होंने यूएस और नीति आयोग दोनों से छात्रों के लिए वर्कशॉप करवाने की गुजारिश की।
जफर ने कहा कि मदरसे के बच्चों को इसमें इसलिए शामिल किया जाएगा क्योंकि अगर उन लोगों को सही जानकारी दी जाएगी तो वे भी व्यापार बढ़ाने के लिए नए रास्ते निकाल सकते हैं। मदरसे में पढ़ने वाले छात्र पहली बार ऐसे किसी सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
