जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे है, जिसमे एक महिला ने गलती से ही सही लेकिन अपनी न्यूड फोटो स्नैपचैट के जरिए सेंड कर दी. वैसे तो इंसान गलतियों का पुतला होता है. लेकिन कई बार गलतियां इतनी बड़ी हो जाती है कि उसकी वजह से आपको शर्मिंदा तक होना पड़ सकता है. हाल ही में ब्रिटेन की एक महिला अपने बॉयफ्रेंड से चैट कर रही थी, इस दौरान उसने बॉयफ्रेंड को दिखाने के लिए अपने अपर बॉडी पार्ट का फोटो क्लिक किया और अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेजने के लिए क्िलक किया.
न्यूड फोटो देख बॉस ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
लेकिन जल्दबाजी में उसने यह तस्वीर अपने बॉस को भेज दी. अब भैया बॉस तो बॉस होता है, उसने भी अपने हाथ से एक लेटर लिखा और महिला को सेंड किया. लेटर में लिखा था, “हाय, तुम संभवत: ही यह फोटो मुझे नहीं भेजना चाहती होगी. लेकिन, कृपया अगली बार अधिक सतर्क रहें. मैं तुम्हारा बॉस हूं.”
बता दे कि महिला ने फोटो में अपनी टी-शर्ट को ऊपर उठाया और बॉडी पार्ट दिखाया. लेकिन बॉस ने भी इस सिचुएशन को अच्छे से हैंडल किया. अब भाई बॉस अगर इसे थोड़ा सीरियसली ले लेता तो शायद कुछ और भी हो सकता था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

