हॉलीवुड एक्ट्रेस मीशा बार्टन ने हाल ही में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उनके साथ बिताए निजी पलों का वीडियो बनाकर पॉर्न साइट्स को बेचने की कोशिश की। अब मीशा अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही हैं। मीशा ने इसे सभी महिलाओं के सम्मान की लड़ाई बताया है। मीशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड की इस हरकत को रिवेंज पॉर्नोग्राफी बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मीशा बार्टन का सेक्स टेप पॉर्नोग्राफिक साइट्स पर उपलब्ध है।
इसके बाद बुधवार को मीशा ने अपनी अटॉर्नी लीजा ब्लूम के साथ इस बारे में मीडिया से बातचीत की। IANS के मुताबिक, मीशा ने बताया- ‘मुझे बेहद मुश्किल हालात में फंसा दिया गया है। जब मुझे पता चला कि जिसे मैंने प्यार किया और जिस पर भरोसा किया, उसने मेरे साथ गुजारे हुए अतरंग पलों को मुझे बताए बिना छिपाए गए कैमरों से शूट कर लिया है।’ मीशा ने आगे कहा, ‘इसके बाद मुझे इससे भी बुरी बात का पता चला कि कोई इन वीडियो को बेचने और उन्हें सार्वजनिक करने की कोशिश कर रहा है। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि सभी औरतों के लिए इसके खिलाफ लड़ रही हूं।’ मीशा ने कहा कि दर्द और अपमान से खुद को बचाने के लिए लीगल एक्शन ले रही हैं।
मीशा ने कहा- ‘ये मेरे लिए काफी मुश्किल समय है। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अपने लिए खड़ी हूं।’ फिलहाल मीशा ने अभी तक उस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया है। मीशा की अटॉर्नी ब्लूम ने बताया कि बार्टन को घरेलू हिंसा रोकने वाले कानून के तहत इस शख्स पर लगाम कसने के आदेश मिल गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal