छोटे पर्दे पर ही नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर ऐसी कहानियों का सिलसिला लंबे समय से चलता आ रहा है। अक्सर छोटा पर्दा बॉलीवुडिया कल्चर ही फॉलो करता है। बड़े पर्दे पर जब इन जोड़ियों को दर्शकों ने एक साथ रोमांस करते देखा तो हर किसी की आंखें फटी रह गईँ। हालांकि इन जोड़ियों ने यादगार फिल्में दीं लेकिन इनकी उम्र के बीच काफी लंबा अंतर था।
मेरा नाम जोकर

डर्टी पिक्चर

चीनी कम


फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान डबल रोल में दिखे। फिल्म सुपरहिट रही। लेकिन इस जोड़ी को पर्दे पर देख दर्शकों की आंखें खुली रह गईं। हालांकि फिल्म ने कई अवार्ड जीते लेकिन ये जोड़ी बेमेल थी।
निशब्द

रामगोपाल वर्मा की ये फिल्म 2007 में आई थी। इस फिल्म में बेमेल जोड़ी की भी खूब चर्चा हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान ने लीड रोल किया था। विजय यानी अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी के साथ केरल में रहता है। उनकी बेटी दोस्त जिया (जिया खान) को लेकर छुट्टियां मनाने घर आती है। इसी दौरान विजय और जिया एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। इस फिल्म में बेमेल जोड़ी की कई लोगों ने आलोचना की। वहीं इसे तारीफ भी मिली।
लकी

लिपस्टिक अंडर माय बु्र्का

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal