 IGNOU ने 15 अक्टूबर को जनवरी 2018 से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशंस मंगवाए थे। 150 से ज्यादा इन प्रोग्राम्स में अधिकतर कोर्स मास्टर्स, बैचलर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए थे। जहां फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2017 है।MBA (बैंकिंग एंड फायनेंस) इग्नू के इस कोर्स में एडमिशन लेने की पात्रता
IGNOU ने 15 अक्टूबर को जनवरी 2018 से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशंस मंगवाए थे। 150 से ज्यादा इन प्रोग्राम्स में अधिकतर कोर्स मास्टर्स, बैचलर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स के लिए थे। जहां फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2017 है।MBA (बैंकिंग एंड फायनेंस) इग्नू के इस कोर्स में एडमिशन लेने की पात्रता
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फायनेंस से CAIIB परीक्षा पास हो, संबंधित संस्थान से कोर्स के लिए अनुमति
3. किसी भी बैंकिंग या फायनेंशियल सेक्टर में कम से कम 2 साल का अनुभव
ऐसे करें आवेदन
1. इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in से फॉर्म डाउनलोड करें।
2. डायरेक्टर, स्टूडेंट सर्विस सेंटर (SSC), इग्नू, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली-110068। इस पते से कोर्स के लिए स्टूडेंट हैंडबुक और प्रोस्पेक्टस मंगाया जा सकता है। इसके अलावा इग्नू की वेबसाइट में दर्ज रीजनल सेंटर्स 1000 रुपए और इसके अलावा इग्नू सेंटर और शहर का चयन कर 1050 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनाया जा सकता है
ये रही अहम तारीखें
1. 30 नवम्बर 2017, स्टूडेंट हैंडबुक मंगवाने की आखिरी तारीख है
2. 29 दिसंबर 2017, संबंधित रीजनल सेंटर्स में फॉर्म्स भेजने की आखिरी तारीख
 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
