मुंबई में गुरुवार को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटेे आकाश की प्री-एंगेजमेंट पार्टी रखी गई थी. जिसमें कई बॉलीवुुड स्टार्स ने शिरकत की. आकाश-श्लोका की इस प्री-एंगेजमेंट पार्टी का सबसे स्पेशल मूमेंट तब आया, जब नीता ने अपनी क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस दी. नीता अंबानी का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
नीता ने फिल्म ‘काय पो छे!’ के गाने ‘शुभारंभ’ पर क्लासिकल डांस किया. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी गेस्ट ने उनकी परफॉर्मेंस को एंजॉय किया. आकाश-श्लोका की सगाई से पहले का ये फंक्शन एंटीलिया में आयोजित किया गया था. दोनों की सगाई 30 जून को होगी.
बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने कथित बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ प्री-एंगेजमेंट पार्टी में पहुंची थीं. प्रियंका ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी और निक जोनस कोट-पैंट में थे. इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी.