बीजिंग में गुरुवार को वायु प्रदूषण बढ़ने पर नारंगी अलर्ट जारी किया गया। यहां प्रदूषण तीसरे सबसे खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
बीजिंग नगरपालिका पर्यावरणीय बचाव ब्यूरो के मुताबिक, बीजिंग, तिआननिज, हेबेई और हेनान में कुहासे का अनुमान जताया गया था। लेकिन प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर यहां अलर्ट जारी किया गया, जो शुक्रवार से रविवार तक जारी रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों और निर्माणाधीन सामग्री ले जाने वाले ट्रकों पर पाबंदी लगा दी गई है।
बीजिंग में प्रदूषण के लिए चार स्तरीय अलर्ट प्रणाली है। इसमें सर्वाधिक खराब स्थिति के लिए लाल, उससे बेहतर के लिए नारंगी फिर पीली और नीली चेतावनी जारी की जाती है। नारंगी अलर्ट का मतलब वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले तीन दिनों में 200 से अधिक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal