बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने गुरुवार को पटना में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है।

इसे पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प- आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25 का नाम दिया गया है। इस दौरान भाजपा है तो भरोसा है का नारा दिया गया। संकल्प पत्र जारी करते हुए भाजपा ने कहा कि हम कोरोना का मुफ्त टीका उपलब्ध कराएंगे।
तीन लाख नए टीचर की भर्ती होगी। 19 लाख नए रोजगार देंगे। दरभंगा में एम्स बनाएंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर दलहन की खरीद करेंगे। वहीं निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनता का भरोसा हासिल करना इतना आसान नहीं है।
19 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। 30 लाख सोगों को पक्का मकान दिया जाएगा। एक साल में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। आईटी हब बनाकर पांच लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। ये भरोसे का संकल्प पत्र है। हम हर वादा पूरा करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal