पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणापत्र जारी किया, जिसका नाम उन्होंने बदलाव पत्र रखा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, नेता राज बब्बर समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
पार्टी की ओर से जो घोषणा पत्र जारी किया गया है उसमें किसानों की कर्ज माफी, बिजली दरों में आधी कटौती और बेटियों को इंसाफ पर विशेष जोर दिया गया है. इसके अलावा बेरोजगारों को 1500 हजार रुपये मासिक भत्ता देने, केजी से पीजी तक बच्चियों को मुफ्त शिक्षा, स्कूली में मैथिली भाषा अनिवार्य विषय करने,12वीं में 90%+ लाने वाली छात्राओं को स्कूटी देने, 18 महीनों में 2 लाख, 42 हजार शिक्षक पदों पर बहाली, देवालय यात्रा योजना: सियाराम तीर्थाटन योजना, सूफी विकास योजना, पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की घोषणा की गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal