भागलपुर। पीरपैंती के खवासपुर दियारा में घर में सोए भाजपा के पिछड़ा और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मनोज मंडल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वे 32 साल के थे और कई वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए थे।
घरवालों ने बताया कि रात में सभी सो रहे थे तभी कमरे से गोली चलने की आवाज आई और जब जाकर उनके कमरे को खोला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं। घरवालों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
घटना के बाद घरवालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और तहकीकात शुरू कर दी है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घर में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का जल्द पता लगा लिया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
