सोमवार को सीएम नीतीश कुमार तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरूआत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा, पटना परिसर में करेंगे. इसके साथ नीतीश कुमार कोरोना टीका लेने वाले देश के पहले सीएम बन जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक पटना IGIMS में सीएम नीतीश कुमार के अलावे उपमुख्यंत्री सहित कई मंत्री और विधायक भी कोरोना का टीका लगवाएंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
वैसे तो नीतीश कैबिनेट ने नवंबर, 2020 में ही मुफ्त टीकाकरण के फैसले पर मुहर लगी दी थी. लेकिन केंद्र सरकार ने कहा है कि निजी अस्पतालों में अधिकतम 250 रुपए का शुल्क लगेगा. ऐसे में निजी अस्पतालों में टीकाकरण के खर्च का भुगतान नीतीश सरकार करेगी.
दरअसल, कोरोना वैक्सीन आने के बाद से लगातार विपक्ष टीका को लेकर सवाल उठाता रहा है. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार कल कोरोना टीका लगवाएंगे. इसमें खास बात ये है कि अब तक किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है. तीसरे चरण में कुल 1 करोड़ 22 लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है.
स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि तीसरे चरण का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो रहा है. 10:00 बजे पोर्टल खुल जाएगा और लोग वहां अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. कुल मिलाकर पूरे बिहार में 800 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है जहां कोरोना टीका लगाया जाएगा.
800 में से 50 निजी अस्पताल भी शामिल हैं. कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार के अनुसार टीका लेने के लिए आधार कार्ड प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा. विशेष परिस्थिति में ही किसी अन्य पहचान पत्र की अनुमति दी जाएगी.