बिस्तर से उठने से पहले हथेली को देखें, मिलेंगे ये फायदें..

नई दिल्ली इस भागदौड़ भरी जिंदगी में बेशक हर व्यक्ति तनाव और थकावट की मार झेलकर सोता हो लेकिन हर व्यक्ति सुबह तरोताजा होकर उठना चाहता है। हर कोई चाहता कि बीता कल चाहे कितना ही बुरा क्यों न हो लेकिन अगली सुबह ऐसी हो कि किस्मत खुल जाए। ज्योतिषशास्त्र में ऐसे कई उपाय बताए गए है जिन्हें आप बिस्तर छोड़ने से पहले करेंगे तो न केवल आपका भाग्य खुल जाएगा बल्कि आपका पूरा दिन अच्छा बीतेगा। साथ ही धन प्राप्ति के मार्ग भी खुल जाते हैं।

img_201612091205521. सुबह उठकर देखें अपना हाथ

सुबह बिस्तर से उठकर सबसे पहले अपने अपने हाथों को देखना चाहिए. हाथों में देवी सरस्वती, लक्ष्मी और विष्णु का वास होता है। इससे आपका भाग्य प्रबल होता है।

2.  मंदिर को साफ करना

मंदिर को हमेशा साफ रखना चाहिए। इससे सकरात्मकता का संचार होता है। मंदिर को साफ रखने से देवता भी प्रसन्न होते हैं।

3. जमीन पर पैर रखने से पहले करें प्रणाम

सुबह बिस्तर से नीचे उतरने से पहले धरती को प्रणाम करना चाहिए। जो धरती हमारा भार उठाती है। उसका हमेशा सम्मान करना चाहिए।

4.पहली रोटी गाय के लिए निकालें

घर से निकलने से पहले तवे से उतरी पहली रोटी को गाय के लिए निकाल देना चाहिए। इससे हमारे मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं।

5. सूर्य को जल चढ़ाएं

सूर्य को नमस्कार करने के साथ जल चढ़ाना चाहिए। इससे मान-सम्मान की प्राप्ति होने के साथ शरीर में ऊर्जा का संचार भी होता है।

6. गायत्री मत्रं का जाप

आप किसी भी देवी-देवता की पूजा करते हो लेकिन सुबह उठकर गायत्री मंत्र का जाप करने से आपकी आत्मा शुद्ध होती है। साथ ही भूलवश की गई गलतियां भी माफ हो जाती हैं।

 7.एक रुपये का सिक्का चढ़ाएं भगवान को

रोजाना एक रुपए का सिक्का भगवान के चरणों में चढ़ाकर अगले दिन उसे गुल्लक में या अपने पर्स में रख लेना चाहिए इससे कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती और आप दौलतमंद बनते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com