• कई हमलावरों ने धारदार हथियार से पुजारी का गला काटा।
• मंगलवार को भी आईएस के संदिग्धों ने एक पुजारी को मारा था।
• बांग्लादेश में हाल के दिनों में अल्पसंख्यकों पर बढ़े हैं हमले।
बहरहाल, अब तक किसी ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। बीते तीन दिनों में इस तरह की हत्या की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले इसी हफ्ते मंगलवार को भी आतंकी सगंठन इस्लामिक स्टेट के 3 संदिग्ध हमलावरों ने 70 साल के एक हिंदू पुजारी को मार दिया था। मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और धर्म निरपेक्ष कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले की यह ताजातरीन घटना है।
मंगलवार को मारे गए पुजारी का नाम आनंद गोपाल गांगुली था जबकि शुक्रवार की वारदात में अभी मृतक का नाम सामने नहीं आया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने मंगलवार को पूजा पर जा रहे गांगुली को पहले गोली मारी थी फिर धारदार हथियार से उनका गला काट दिया।