श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी मैच की सफल मेजबानी कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की निगाहें अब अगले साल दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज आयोजित करने पर है.
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा कि ‘पीसीबी का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज आयोजित करना है. उन्हें उम्मीद है कि इन दोनों टीमों को पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार किया जा सकता है.’
नजम सेठी ने कहा, ‘पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी करना एक अच्छी प्रक्रिया साबित हुई है. श्रीलंकाई टीम के एक मैच के लिए दौरा हमारे लिए बड़ी सफलता है, लेकिन हमें इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है.’
सेठी ने कहा कि ‘हम दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश बोर्ड से 2018 में पाकिस्तान में शॉर्ट बाईलैटरल सीरीज खेलने के सिलसिले में बात करेंगे. आयरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें यहां आने के लिए तैयार हैं. लेकिन हम दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमों का पाकिस्तान दौरा करना चाहते हैं.’
सेठी ने कहा कि पीसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती लाहौर के अलावा दूसरे स्थलों पर मैच कराना है. श्रीलंकाई टीम पर आठ साल पहले पाकिस्तान में हुए हमले के बाद वहां अंतरराष्ट्रीय टीमों का दौरा नहीं हो रहा.
बीते रविवार को श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में टी-20 मैच खेला है. इससे पहले सितंबर में पाकिस्तान ने वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ से टी-20 सीरीज की मेजबानी की थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal