गोपेश्वर: ठंड के बावजूद श्री बदरीनाथ धाम में भगवान के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं में अच्छा खासा उत्साह है। हालांकि अब कपाट बंदी की तिथि नजदीक होने के कारण अधिकतर व्यवसायी अपना व्यवसाय समेटकर वापस लौट रहे हैं। यात्री बदरीनाथ धाम में सुहावने मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं।
इन दिनों बदरीनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी होने से यहां ठंड का अहसास हो रहा है। नीलकंठ, नर-नारायण समेत अन्य ऊंची चोटियां हिमाच्छादित होने के चलते यात्री व पर्यटक लगातार इन चोटियों पर जमी बर्फ को निहार रहे हैं। कुछ यात्री इन विहंगम नजारों को अपने कैमरों में भी कैद कर रहे हैं। धाम में सुबह-सायं ठंड तो हो रही है। परंतु दोपहर में चटख धूप के बाद यात्री माणा, बसुधारा समेत आसपास के धार्मिक पर्यटन स्थलों में जाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
प्रतिदिन 500 से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन व पूजा अर्चना कर रहे हैं। अभी तक इस वर्ष साढ़े आठ लाख से अधिक यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने कहा कि ठंड के बावजूद भगवान के दर्शनों को लेकर यात्रियों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal