नई दिल्ली. बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है. वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ जैसी एजेंसियां भारत के प्रति आशावादी रुख जाहिर कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं सभी दलों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि हम ट्रिपल तलाक बिल पास कर सकते हैं.बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले बोले PM- आम भारतीय की उम्मीदों वाला होगा बजट

हमें मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस बिल का पास करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे संसद के बजट सत्र में तीन तलाक विधेयक पारित करने में मदद करके मुस्लिम महिलाओं को नववर्ष का तोहफा दें. पीएम मोदी ने कहा किसानों, मजदूरों, वंचितों की उम्मीदों, अपेक्षाओं को कैसे पूरा किया जाए, इस पर चिंतन होना चाहिए, सरकार इसको ध्यान में रखते हुए इस बार का बजट लाने वाली है.

उन्होंने कहा, अहम है, यह बजट देश की तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देना वाला और सामान्य आदमी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट होगा. बजट सत्र से पहले PM मोदी ने कहा कि आम आदमी की उम्मीद के अनुरूप बजट होगा.