कोयंबटूर: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के धारापुरम नगर में 14 साल के बच्चे की पेंट की जेब में रखा फोन फट गया. जिससे उसकी जांघों में गंभीर जख्म हो गए हैं. बालाराज कक्षा 9वीं का छात्र है. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय वह स्कूल जा रहा था. फोन और चार्जर उसके जेब में थे. उसी दौरान अचानक फोन जेब में फट गया, जिससे उसकी जांघों में गंभीर चोट आई है. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि फोन के विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई बड़ी कंपनियों के मंहगे फोन के ब्लास्ट होने की घटनाएं आ चुकी है. आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के रावुलापालेम में एक युवक के पॉकेट में रखा Redmi Note 4 स्मार्टफोन फट गया था. फोन के ब्लास्ट होने से युवक को गहरे जख्म आए थे.
वहीं कोरिया में Samsung Galaxy S7 में कथित तौर पर आग लगने की घटना भी सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एक 20 साल की युवती ने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगा कर छोड़ दिया था. इसके बाद अचानक स्मार्टफोन ने आग लग गई और वह ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की वजह से युवती के हाथों में गहरा घाव हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal