अमेरिका से बहादुरी से भिड़ने के बाद अब हमारी टीम सोमवार को कोलंबिया के खिलाफ ग्रुप-ए मुकाबले के लिए तैयार हैं. ये बातें भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम के कोच लुइस नोर्टन दे मातोस ने कही हैं. भारत को फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अमेरिका के हाथों 0-3 से हार मिली थी. दूसरा मैच भी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.
दूसरी ओर, कोलंबिया की टीम भी अपना पहला मैच हार चुकी है. उसे घाना ने 1-0 से हराया था. इस लिहाज से अंकों के आधार पर कोलंबिया और भारत बराबरी पर हैं. भारत हालांकि ग्रुप में सबसे नीचे हैं क्योंकि उसने अब तक सबसे अधिक गोल खाए हैं. कोलंबिया पर जीत भारत को अगले स्तर तक पहुंचा सकती है.