पड़ोसन ने पांच साल की बच्ची को 15वीं मंजिल से फेंका, मौत

img_20161220105910Mumbai की एक पॉश सोसाइटी में पांच साल की बच्ची को 15वीं मंजिल से फेंकने का मामला सामना आया है। इसकी वजह से बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की की मां ट्रैफिक कांस्टेबल है। वह मध्य मुंबई के भायखला की विघ्नहर्ता सोसायटी की 15वीं मंजिल में रहती है। पुलिस के अनुसार कांस्टेबल का सुबह किसी बात पर पड़ोस में रहने वाली महिला से झगड़ा हो गया था।
दोपहर 12.30 के करीब उस महिला ने कांस्टेबल की बेटी को इमारत की कॉमन बालकनी से नीचे फेंक दिया। इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सोसाइटी के लोग एकत्र हो गए। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com