बियोंसे कभी रुकना नहीं चाहती और उनके लिए जिंदगी चलते रहने का नाम है. बियोंसे अभी जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है लेकिन प्रेगनेंसी भी उन्हें किसी तरीके से स्लो नहीं कर पा रही है. वह आज भी हर रोज एक्सरसाइज करती देखी जा सकती हैं और अपनी फिटनेस को लेकर कोई सौदा नहीं करती है. प्रेगनेंसी के बावजूद बियोंसे लॉस एंजेलिस में स्पिनिंग क्लास अटेंड करती हुई देखी जा सकती हैं. सूत्रों के अनुसार बियॉन्से रोज ऐसी क्लास में जाती हैं. बियॉन्से के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पति उनके साथ हमेशा खड़े रहते हैं और बियोंसे की क्लास अटेंड करते वक्त भी हमेशा उनके साथ रहते हैं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वाटसन ने दी भारतीय फैन को Holi की बधाई

Video : पूनम ने HOT अंदाज में अपने फैन्स को विश किया ‘Happy Holi’
इस अवार्ड विनिंग सिंगर को केली रोलेंड के साथ वेस्ट हॉलीवुड स्टूडियो में इवनिंग क्लास लेते हुए देखा गया. इस क्लास को उशेर, ली डेनियल्स और जैना देवान टातून जैसी हस्तियां भी अटेंड करती हैं. हालांकि बियॉन्से और उनके पति जय जे क्लास को अटेंड करने से पहले यह बात ध्यान रखते हैं कि वह हमेशा लो प्रोफाइल रहे हैं इसलिए यह अंधेरा होने के बाद ही क्लास अटेंड करते हैं और बहुत जल्दी ही वहाँ से निकल भी जाते हैं. बियोंसे की प्रेगनेंसी के दौरान उनके प्रति जे जे उन्हें एक राजकुमारी की तरह ट्रीट कर रहे हैं और हमेशा उनके साथ देखे जा सकते हैं. वह हर तरह से बियॉन्से के स्वास्थ्य का ख्याल भी रख रहे हैं. इसीलिए कहते हैं कि पति हो तो ऐसा.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
