पौष पूर्णिमा 2018: जानिए क्या है पौष पूर्णिमा व्रत की विधि और महत्व

पौष पूर्णिमा 2018: जानिए क्या है पौष पूर्णिमा व्रत की विधि और महत्व

पौष महीने का अंतिम दिन पूर्णिमा का होता है और इस दिन महास्नान की संभावना बनती है. पौष पूर्णिमा पर दुनिया भर में लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. पौष का महीना सूर्यदेव का माना जाता है और पूर्णिमा की तिथि चंद्रमा की तिथि होती है. सूर्य और चंद्रमा का ऐसा अद्भुत संयोग पौष पूर्णिमा को ही मिलता है. इस दिन सूर्य और चंद्र की उपासना से तमाम मनोकामनाएं पूरी की जा सकती हैं.पौष पूर्णिमा 2018: जानिए क्या है पौष पूर्णिमा व्रत की विधि और महत्व

 पूर्णिमा यानि पूर्णो मा:. मास का अर्थ होता है चंद्र. अर्थात जिस दिन चंद्रमा का आकार पूर्ण होता है उस दिन को पूर्णिमा कहा जाता है. हर माह की पूर्णिमा पर कोई न कोई त्योहार अवश्य होता है. लेकिन पौष और माघ माह की पूर्णिमा का अत्यधिक महत्व माना गया है, विशेषकर उत्तर भारत में हिंदुओं के लिए यह बहुत ही खास दिन होता है.

2018 में पौष पूर्णिमा

वर्ष 2018 में वैसे तो पूर्णिमा तिथि का आरंभ 01 जनवरी से हो रहा है लेकिन जिस समय तिथि की शुरुआत हो रही है उससे पहले ही सूर्योदय हो चुका है. इसलिये  विद्वान के मतानुसार पौष पूर्णिमा अगले दिन सूर्योदय से मानी जायेगी. इस प्रकार 2018 में पौष पूर्णिमा 2 जनवरी, मंगलवार को है. पवित्र माह माघ का स्वागत करने वाली इस मोक्षदायिनी पूर्णिमा पर प्रभु भक्ति व स्नान ध्यान, दानादि से पुण्य कमायें.

पौष पूर्णिमा का महत्व

पौष माह की पूर्णिमा को मोक्ष की कामना रखने वाले बहुत ही शुभ मानते हैं. क्योंकि इसके बाद माघ महीने की शुरुआत होती है. माघ महीने में किए जाने वाले स्नान की शुरुआत भी पौष पूर्णिमा से ही हो जाती है. मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन विधिपूर्वक प्रात:काल स्नान करता है वह मोक्ष का अधिकारी होता है. उसे जन्म-मृत्यु के चक्कर से छुटकारा मिल जाता है अर्थात उसकी मुक्ति हो जाती है. चूंकि माघ माह को बहुत ही शुभ व इसके प्रत्येक दिन को मंगलकारी माना जाता है इसलिए इस दिन जो भी कार्य आरंभ किया जाता है उसे फलदायी माना जाता है. इस दिन स्नान के पश्चात क्षमता अनुसार दान करने का भी महत्व है. 

पौष पूर्णिमा से ही माघ स्नान शुरू हो जाते हैं. माघ महीने में पुण्यतोया नदियों में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहा जाता है कि मृत्युलोक में जिन्हें स्वर्गप्राप्ति की इच्छा है, उन्हें माघ के पूरे महीने में नदियों में स्नान करना चाहिए.

पौष पूर्णिमा तिथि व मुहूर्त

पूर्णिमा तिथि आरंभ – 11:44 बजे से ( 01 जनवरी 2018 )

पूर्णिमा तिथि समाप्त – 7:53 बजे (02 जनवरी 2018 )

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com