प्रदेश भर में किसान खाद के लिए सहकारी समतियों की लाइन में लगे हुए हैं लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रही है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी सभी जिला तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के विरोध में 23 अगस्त शनिवार को प्रदेशभर में सभी तहसील मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। आप के राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद की किल्लत के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। इसके बावजूद उनको खाद नहीं मिल पा रही है। यह सरकार की नाकामी और किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय है। इस समय किसानों को खाद न मिलने का असर सीधे उनकी आजीविका पर पड़ेगा।
खाद वितरण में भ्रष्टाचार और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा कि यह कितना दुखद है कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा को तरस रहे हैं। 23 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ता के साथ किसान भी शामिल होंगे।