पीएम मोदी की जनसभा पर भगवान इंद्र की टेढ़ी की नजर,

लोक सभा चुनाव पूर्व उत्तराखंड के लिए काफी अहम माने रहे पीएम मोदी के दौरे पर संकट मंडरा रहा है। पीएम सुबह ही वाया देहरादून रुद्रपुर के पास तक पहुंच गए, लेकिन काले बादलों ने बारिश कर सारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।

सुबह से ही मौसम खराब हो गया है। देहरादून में मोदी का हवाई जहाज उतर तो गया, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका एमआइ हेलीकॉप्टर आगे गतंव्य के लिए रवाना नहीं हो सका। लिहाजा करीब चार घंटे पीएम को हवाई अड्डे के रेस्ट हाउस में इंतजार करना पड़ा। उसके बाद जब मौसम खुला तो मोदी कालागढ़ के लिए रवाना हुए, लेकिन इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई।

जिम कॉर्बेट में रुकने के बाद मोदी को रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करना है साथ ही सहकारिता विभाग की 3340 करोड़ की भारी भरकम योजना का शुभारंभ करेंगे। जनसभा के लिए समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आना सुबह से ही शुरू हो गया था। लेकिन बारिश के चलते तैयारियों में खलल पड़ रहा है। जनसभा स्‍थल पर पर कीचड़ हो गया है। अगर दोपहर बाद यही स्थिति बनी रही तो जनसभा स्थगित भी हो सकती है। क्‍योंकि कजस मोदी मैदान जनसभा प्रस्‍तावित है उसे प्रशासन ने मिट्टी डालकर लेबल कराया था। जो बारिश के कारण अब दलदल में दब्‍दील हो चुका है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com