उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके पूरे मंत्रिमंडल को बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया है कि देश अब सुपरपावर बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज केंद्र सरकार के चार वर्ष पूरा करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब तो सुपर पावर बनेगा। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी पूरी कैबिनेट को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया में अब सुपर पावर बनेगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अभी से 2019 में अगली हार की तैयारी कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रगति में भारत सरकार के सहयोग के लिए मेरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार है। उनकी सरकार के सफल चार वर्ष पूरा करने पर बधाई तथा हार्दिक शुभकामनाएं।
केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कटक का दौरा करेंगे। मोदी कटक में ऐतिहासिक बालियात्रा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal