पिच फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वन डे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जिसके चलते मैच के निरस्त होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि मैच का आयोजन किया जाए या नहीं बीसीसीआई कुछ ही पलों में इस पर अंतिम फैसला लेगा। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि आईसीसी के मैच रेफरी मैच के आयोजन पर विचार करेंगे।
मीडिया में पुणे के पिच क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर का स्टिंग सामने आया है। जिसमें सलगांवकर पिच में पांच मिनट में बदलाव करने का दावा करते नजर आ रहे हैं। मीडिया ने जब उनसे अपने दो प्लेयर के लिए पिच में कुछ बदलाव के लिए कहा तो वह इस पर राजी भी हो गए।
सलगांवकर ने कहा कि पिच उन्होंने तैयार की है। उस पर 337 रन बन सकते हैं। जिसे आराम से चेंज भी किया जा सकता है। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि पिच क्यूरेटर को संस्पेड किया जा सकता है। वहीं खुलासे के बाद पिच क्यूरेटर सलगांवकर को पुणे वन डे से दूर कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal