नई दिल्ली : अक्सर खिलाड़ियों के नाम पर हर बार एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने की खबरे तो आए दिन आती रहती है.
IndVsBan: भारत को पहली सफलता, इकबाल आउट
लेकिन इस बार ये रिकॉर्ड देश को गौरवान्वित या टीम को गौरवान्वित करने का नही बल्कि शर्मसार करने का रिकॉर्ड है. जहां एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बना दिया है.
बता दे कि लाहौर कलंदर के अकमल को पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में पेशावर जाल्मी के हसन अली ने शून्य पर आउट किया और अकमल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बन गया है. अकमल टी-20 मैच में 24वी बार शून्य पर आउट हो चुके है. इन्होंने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स और दो अन्य क्रिकेटरों का रिकॉर्ड तोडा.
भारत से सीरीज में मिली हार के कारण इस कप्तान ने छोड़ी अपनी कप्तानी
इन्होंने यह रिकॉर्ड सिर्फ 3 दिनों में ही तोड़ दिया. ये तीन दिनों में ही 2 बार शून्य पर आउट हुए है. इससे पहले अकमल टी20 क्रिकेट में 204 पारियों में 24 बार शून्य पर आउट हुए है. उनसे पहले गिब्स, तिलकरत्ने दिलशान और ड्वेन स्मिथ है जो 23-23 बार शून्य पर आउट हुए थे.