मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बडी झीरी में कथित रूप से बलात्कार की शिकार पत्नी के साथ पति ने मारपीट की और उसके सिर के बाल काट दिए.
अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के. ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार 31 जनवरी की रात को जब वह अपने घर के समीप सरकारी स्कूल में सोई हुई थी, उस वक्त नजदीकी गांव का कालू सिंह वहां आया और उसके साथ उसने बलात्कार किया.
उन्होंने कहा कि घटना के वक्त महिला का पति मजदूरी करने गुजरात गया हुआ था. मोबाइल से घटना की सूचना मिलने के बाद वह गांव लौटा, मगर पीड़िता का हमदर्द बनने की बजाय उसने पीड़िता के साथ सरेआम मारपीट की और कैंची से उसके बाल काट दिए.
कार्तिकेयन ने बताया कि प्रताड़ित महिला की शिकायत पर उदयगढ़ पुलिस थाने में दो अलग-अलग मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि बलात्कार के आरोपी कालू सिंह (45) निवासी छोटी झीरी के विरुद्ध धारा 376 का प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि प्रताड़ित पत्नी के साथ मारपीट करने एवं कैंची से सिर के बाल काटने के आरोप में पति के खिलाफ धारा 498 (क) एवं 323 का प्रकरण दर्ज किया गया है.
कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जोबट की एक अदालत में पेश किया, जहां से बलात्कार के आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि पीड़िता के पति को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
