पंजाब किंग्‍स ने 119.65 करोड़ खर्च करके 25 खिलाड़‍ियों का बनाया स्‍क्‍वाड

पंजाब किंग्‍स ने जेद्दा में संपन्‍न आईपीएल 2025 नीलामी के जरिये अपना 25 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने इसके लिए 119.65 करोड़ रुपये खर्च किए। पंजाब किंग्‍स के लिए मेगा नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे‍ जिन्‍हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया। पंजाब ने अर्शदीप को आरटीएम के जरिये 18 करोड़ रुपये में हासिल किया। अब ऐसा है स्‍क्‍वाड।

पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अपना 25 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड तैयार कर लिया है। जेद्दा में संपन्‍न दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में पंजाब किंग्‍स ने स्‍टार खिलाड़‍ियों पर दिल खोलकर पैसा बहाया। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में पंजाब किंग्‍स के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे, जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये में पाया।

इसके अलावा पंजाब किंग्‍स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में आरटीएम के जरिये हासिल किया। युजवेंद्र चहल के लिए फ्रेंचाइजी ने खजाना खोला और 18 करोड़ रुपये में खरीदा। याद दिला दें कि पंजाब किंग्स (PBKS) ने केवल दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये) और युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये) में रिटेन किया था।

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्‍स का स्‍क्‍वाड:

रिटेन किए गए खिलाड़ी

शशांक सिंह (5 करोड़)
प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)

नीलामी के पहले दिन खरीदे गए खिलाड़ी
अर्शदीप सिंह (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-18 करोड़, आरटीएम), श्रेयस अय्यर (बेस प्राइस – 2 करोड़, बिके – 26.75 करोड़), युजवेंद्र चहल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 18 करोड़), मार्कस स्‍टोइनिस (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 11 करोड़), ग्‍लेन मैक्‍सवेल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 4.20 करोड़), नेहल वाधेरा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 4.20 करोड़), हरप्रीत बरार – (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.50 करोड़), विष्‍णु विनोद – (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 95 लाख), वायशाक विजयकुमार (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.80 करोड़), यश ठाकुर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.6 करोड़)।

दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ी
मार्को यानसेन (बेस प्राइस 1.25 करोड़, बिके-7 करोड़), जोश इंग्लिस (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2.60 करोड़), लोकी फर्ग्‍यूसन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), अजमतुल्‍लाह ओमरजई (बेस प्राइस- 1.5 करोड़, बिके- 2.40 करोड़), हरनूर सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), कुलदीप सेन (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 80 लाख), प्रियांश आर्य (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 3.80 करोड़), आरोन हार्डी (बेस प्राइस- 1.25 करोड़, बिके- 1.25 करोड़), मुशीर खान (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), सूर्यांश हेगड़े (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), जेवियर बार्लेट (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 80 लाख), पायला अविनाश (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), प्रवीण दुबे (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)

पहले खिताब की तलाश
साल 2007 में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खेल के टी-20 प्रारूप पर आधारित क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग बनाया। किंग्स इलेवन पंजाब के रूप में इस टीम ने आईपीएल में एंट्री मारी। 17 फरवरी 2021 को इंडियन प्रीमियर लीग से पहले किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर पंजाब किंग्स कर दिया गया। फ्रेंचाइजी ने खिताब नहीं जीत पाने के लिए अपनी निराशा व्यक्त की और नाम बदलने के बाद उनसे नए सिरे से शुरुआत करने की उम्मीद जताई।

वर्ष लीग स्थिति अंतिम स्थिति

2008 8 में से 2 सेमीफाइनल
2009 8 में से 5वां लीग चरण
2010 8 में से 8वां लीग चरण
2011 10 में से 5वां लीग चरण
2012 9 में से 6वां लीग चरण
2013 9 में से 6वां लीग चरण
2014 8 में से 1 उपविजेता
2015 8 में से 8वां लीग चरण
2016 8 में से 8वां लीग चरण
2017 8 में से 5वां लीग चरण
2018 8 में से 7वां लीग चरण
2019 8 में से 6वां लीग चरण
2020 8 में से 6वां लीग चरण
2021 8 में से 6वां लीग चरण
2022 10 में से 6वां लीग चरण
2023 10 में से 8वां लीग चरण
2024 10 में से 9वां लीग चरण

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com