नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 62 हजार रुपये की ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने एक महिला के साथ 62 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। पीड़िता अंजू पांडेय ने आरोपी विनय कुमार मिश्रा के खिलाफ शहडोल कोतवाली थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह मामला तब सामने आया जब अंजू पांडेय ने आरोपी से संपर्क किया, जो रीवा के नेहरू नगर का निवासी है। अंजू ने बताया, मेरी आरोपी से पहले से जान-पहचान थी। उसने जून 2023 में मुझसे कहा कि वह महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दिला सकता है। उसने अपनी अच्छी पकड़ का हवाला देते हुए मुझसे अलग-अलग किश्तों में 62 हजार रुपए लिए।

अंजू के अनुसार, जब उसने नौकरी का जॉइनिंग लेटर मांगने का प्रयास किया, तो विनय हमेशा टालमटोल करता रहा। मैंने कई बार उसे पैसे वापस करने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। आखिर में तंग आकर पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com