जाजरकोट (नेपाल ) : नेपाल के जजारकोट जिले में गुरुवार को हुई एक भीषण बस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत होने और 41 यात्रियों के घायल होने का मामला सामने आया है.दुर्घटना बोहरा गाम के धंगारेदंडा नामक स्थान पर चिंचू-जजारकोट रोड सेक्शन के पास हुई. घायल लोगों का इलाज जाजरकोट जिला अस्पताल में चल रहा है.
पाकिस्तान ने 10 अफगानी आतंकियों को मार गिराया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस क्र. Na 3 Kha 2279 खालंगा से खारा की ओर जा रही थी. बीते दोपहर यह दुर्घटना बोहरा गाम के धंगारेदंडा नामक जगह पर चिंचू-जजारकोट रोड सेक्शन के पास हुई.बताया जा रहा है कि बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. बता दें कि जहां यह दुर्घटना हुई वह स्थान खालंगा से 5 किलोमीटर दूर है.यह दुर्घटना संभवत: बस की तेज गति के कारण होना बताया जा रहा है.
अमेरिकियों को सलाह : पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा न करें
इस बारे में डीएसपी भाबेश रिमल ने बताया कि मौके पर भेजे गए पुलिसकर्मियों ने दर्जनभर शव वहां से निकाले हैं. अभी भी कई लोगों के शवों की पहचान नहीं की जा सकी है. यहां राहत और बचाव कार्य में नेपाली सेना और पुलिस दोनों लगे हुए हैं. डीएसपी के अनुसार यह दुर्घटना संभवत: बस की तेज स्पीड के कारण हुई है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal