नीट यूजी फॉर्म भरने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत.. 

संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर neet.nta.nic.in पर आधिकारिक सूचना रिलीज कर देगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं यह परीक्षा मई में 07 तारीख 2023 को आयोजित की जाएगी।

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब किसी भी वक्त शुरू हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर neet.nta.nic.in पर आधिकारिक सूचना रिलीज कर देगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि, NEET UG आवेदन पत्र इस महीने जारी हो जाएंगे। यह संभावना, पिछले ट्रेंड के अनुसार जताई जा रही है।

दरअसल, पिछले साल 2022 में, NTA ने 17 जुलाई को होने वाली NEET परीक्षा के लिए 6 अप्रैल को NEET UG 2023 पंजीकरण शुरू किया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 7 मई, 2023 को UG मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित यह एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराएगा।  हालांकि कैंडिडे्टस इस बात का ध्यान रखें कि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोई आधिकारिक तिथियों की घोषणा नहीं की है, इसलिए सटीक तिथि की जांच करने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें।

नीट यूजी फॉर्म भरने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

वैलिड ईमेल एड्रेस, आधार नंबर, 10वीं और 12वीं की मार्क शीट और प्रमाण पत्र, स्कूल रोल नंबर, पहचान पत्र, स्कैन की गई पासपोर्ट आकार की तस्वीरें, बाएं हाथ के अंगूठे का हस्ताक्षर समेत अन्य डिटेल्स की जरूरत होगी। अगर उम्मीदवारों के पास इनमे से कोई भी डिटेल्स नहीं होगी तो वे अप्लाई नहीं कर पाएंगे।  

नीट यूजी फॉर्म भरने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत

पिता का नाम

मां का नाम

उम्मीदवार की जन्म तिथि

लिंग

राष्ट्रीयता

पहचान संख्या

ये होनी चाहिए उम्मीदवार की आयु 

नीट यूजी 2023 के लिए पंजीकरण करने के लिए कोई 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ये है पिछले सालों में नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 

साल 2022- 18, 72, 341

साल 2021 – 161477

साल 2020- 1597345

साल 2019- 1519375

साल 2018- 13,26, 725

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com