लोगों को अलग-अलग तरह के जुनून होते हैं और इसमें वो बहुत कुछ ऐसा भी कर जाते हैं जिसके चलते उन्हें उसका कमियाजा भुगतना भी पड़ जाता हैl अकसर इस तरह के कई मामले सामने आते हैं, लेकिन आज जो मामला हम आपके लिए लेकर आये है वो जरा सबसे अलग हैl हम जिंदगी में हजारों लोगों से मिलते हैं उनमें कुछ ऐसे भी होते हैं जो अजीब होते हैंl
देखें वीडियो: ये हैं दुनिया की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, यहां हुए एक्सीडेंट देख दहल जाएगा आपका दिल…
जानवर और इन्सान के बीच प्यार और लगाव होना आजकल आम बात हो गई हैंl जानवरों को लोग अपने घरों में पालते हैं, और उनकी देखभाल भी करते हैंlइतना ही नहीं कुछ लोग तो इंसानों से भी ज्यादा जानवरों से अपना प्यार इस कदर ज़ाहिर करते हैं कि वे उनके साथ ही रहना पसंद करते हैंl कभी-कभी जानवरों को प्यार करना, उनको घर में पालना इतना खतरनाक हो जाता है कि जान का खतरा भी बन जाता हैl
वैसे तो एक सच्चा साथी हर कोई चाहता हैl एक ऐसी ही चाहत के लिए एक महिला ने अपने साथी के रुप में जिसे चुना उसके बारे में जानकर आप भी रह जाएगे दंगl जी हाँ सुनने में अजीब लगे लेकिन ये सच है इस महिला ने अपनी अजीबो-गरीब इच्छा को पूरा करने के लिए न केवल अपने साथी के रूप में एक जानवर को चुन लिए बल्कि उसके साथ कुछ ऐसा भी कर दिया जिसे सुन हर कोई हिल गयाl
आपको बता दें कि साल 2014 में दुनिया के सामने एक महिला का ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया जिसने न केवल लोगों को बल्कि वैज्ञानिकों को भी भौचक्का कर दियाl खबरों की माने तो एक महिला ने दावा किया कि उसने घोड़े के साथ सेक्स किया और वो गर्भवती हो गईl लोगों को ये बात सुनकर बेहद हैरानी हुई लेकिन जब महिला ने कहा कि वो इस बच्चे को जन्म देना चाहती है तो मानो लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गईl
नशे की हालत में पति के सामने ही महिला ने पहले बनाए घोड़े से संबंध फिर जब हुई गर्भवती तो हुआ खुलासा कि उसके गर्भ में है
पति के सामने घोड़े से बनाए संबंध में महिला ने खुद बताया कि एक दिन मैंने और मेरे पति ने जमकर शराब पी थी, जिसके बाद मैंने घोड़े के साथ सेक्स कियाl और अब जब मै गर्भवती हो गई हूँ तो अब जाकर मुझे इस बात का पता लगा है कि दरअसल मेरे गर्भ में मनुष्य नहीं बल्कि घोडा पल रहा हैl
फेसबुक पर पोस्ट कर महिला ने बताया कि उसके पेट में घोड़े का बच्चा पल रहा है
घोड़े से सेक्स के बाद जब महिला गर्भवती हो गई तो उसने इस बात की पुष्ठी खुद फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कीl पोस्ट में महिला ने लिखा था कि वो 12 सप्ताह की गर्भवती हैl उसका कहना था कि जिस तरह से उसका पेट बढ़ रहा है, उसे देख लगता है कि उसके अंदर किसी इंसान का बच्चा नहीं बल्कि घोड़ा पल रहा हैl
2014 में महिला की ये पोस्ट काफी वायरल हुई थीl महिला का कहना था कि अब जब मैं गर्भवती हूं तो मुझे अल्ट्रासाउंड कराते हुए डर लग रहा है, कि अगर वो घोड़ा हुआ तब क्या होगाl हालांकि महिला ने ये भी बताया कि उनको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो घोड़ा है या कुछ और वो तो बस इसे जन्म देना चाहती हैl