कोहिमा- हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि नगालैंड में 30,000 से ज्यादा परीक्षार्थी मंगलवार को उच्च माध्यमिक और 11वीं की परीक्षा में उपस्थित हुये. नगालैंड स्कूली शिक्षा बोर्ड (एनबीएसई) के द्वारा ये दोनों परीक्षाएं सम्पन्न कराई जा रहीं है.
केंद्रीय विद्यालयों में अभी भी शिक्षकों की हैं बहुरिक्तियां

हॉर्टिकल्चर है करियर बनाने का सबसे सुनहरा और अच्छा ऑप्शन
बताया जा रहा है कि चल रहे बंद के दायरे से छूट पाए छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त छात्रों के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. इस उच्चतर माध्यमिक परीक्षा के लिए कुल 54 केन्द्र और 11वीं की परीक्षा के लिए 151 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी अनगामी यूथ संगठन के उपाध्यक्ष असा सेई ने बताया कि छात्रों एवं अध्यापकों को परीक्षा केंद्र में पहुंचने और वापस जाने के लिए सुरक्षित साधन जुटाए जा रहे है.ताकि नगा जनजाति संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से किसी प्रकार की प्रताड़ना का सामना नहीं करना पड़ेगा. बंद के मद्देनजर संगठनों के प्रतिनिधियों को राज्य के सभी प्रमुख स्थानों में तैनात किया गया है.
मिली रिपोर्ट के आधार पर बताया गया की राज्य भर में होने वाली इन दोनों परीक्षाओं में कुल 32,744 छात्र शामिल हो रहे हैं, जिसमें से 25,015 छात्र कला वर्ग के, 2,496 छात्र वाणिज्य वर्ग के और 5,233 छात्र विज्ञान वर्ग के छात्र शामिल हैं. परीक्षा छह मार्च को समाप्त होगी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
