महज कल्पना करके कोई भी सिहर सकता है कि जिस लंदन से न्यूयॉर्क की हवाई यात्रा में अभी आठ घंटे लगते हैं, उसे भविष्य में सिर्फ दो घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा। अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग यह कमाल करने जा रही है। वह ध्वनि की चाल से पांच गुना अधिक तेज हाइपरसोनिक विमान बना रहा है। अगले बीस साल में लोगों का यह सपना साकार हो सकता है।
संकल्पना आई सामने
अटलांटा में अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स एविएशन 2018 सम्मेलन में विमान की संकल्पना के बारे में दुनिया को बताया गया। कंपनी इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए तेजी से काम कर रही है। प्रशांत महासागर को तीन घंटे में पार करने में सक्षम यह विमान अब तक के सबसे तेज कॉनक्रोड विमान से भी कई गुना तेज होगा।
ऐसे करेगा काम
ध्वनि की रफ्तार से पांच गुना तेज यानी 4000 मील प्रति घंटा से उड़ने वाला यह विमान आसमान में 95 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ेगा। यहां हवा का दवाब बहुत कम होता है। लिहाजा इसे अपेक्षित रफ्तार पर उड़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आमतौर पर सभी विमान 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं। यहां हवा का दबाव ज्यादा होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal