हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में 20 साल पूरे होने पर देश में Grand i10 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इंडियन कार ऑफ द ईयर अवाॅर्ड से नवाजी जाने वाली इस कार के देश भर में 3,08,000 कस्टमर्स हैं.
Grand i10 स्पेशल एडिशन कार के एक्सटीरियर में रियर स्पॉयलर, स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स और B-Pillar ब्लैकआउट दिया गया है. इससे यह कार स्पोर्टी लुक की लगती है.
इंटीरियर में 6.2 इंच का टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इस कार के अंदर रेड एंड ब्लैक ब्लैक फिनिश है जिससे यई नई और प्रीमियम लगती है.
इस स्पेशल एडिशन कार में कंपनी की भारत में 20th एनिवर्सरी का एंब्लेम दिया गया है. यह कार पेट्रोल और डिजल वैरिएंट के साथ स्पोर्ट्स ट्रिम में उपलब्ध होगी. इसे सिर्फ प्योर व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है.