देहरादून: उत्तराखंड में एकबार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी देहरादून समेत कर्इ स्थानों पर हल्की बारिश हुर्इ है। पहाड़ों में भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुर्इ है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गर्इ है।
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान सही निकला। उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गर्इ है। सुबह से ही राजधानी देहरादून के मौसम में ठंडक महसूस की गर्इ। साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हुर्इ। जिससे मौसम और भी सर्द हो गया है।
वहीं बात अगर पहाड़ों की करें तो पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में भी हल्की बारिश शुरू हो गर्इ है। इसके साथ ही कर्इ स्थानों पर बादल डेरा डाले हुए हैं। रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।