दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर नेमार के दायें पैर की सर्जरी सफल
दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर नेमार के दायें पैर की सर्जरी सफल

दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर नेमार के दायें पैर की सर्जरी सफल

ब्राजील और पेरिस सेंट जर्मेन के सुपरस्टार नेमार के दायें पैर की सर्जरी शनिवार को सफल रही, जिसके बाद दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर का लक्ष्य विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट होने का होगा. मार्सिले के खिलाफ रविवार को फ्रेंच लीग के एक मैच दौरान नेमार के दाएं पांव में चोट लग गई थी. पीएसजी ने पहले सर्जरी की संभावना को नकार दिया था लेकिन क्लब के अनुसार जांच के दौरान यह पता चला कि नेमार के पांव की सर्जरी ही एकमात्र रास्ता है.दुनिया के सबसे महंगे फुटबालर नेमार के दायें पैर की सर्जरी सफल

ब्राजील टीम के सर्जन रोड्रिगो लासमर ने बेलो होरिजोंटो के माटेर डेई अस्पताल में यह आपरेशन किया जिसके बाद ब्राजील फुटबाल महासंघ के प्रवक्ता ने उनके ऑपरेशन के पूरा होने की जानकारी दी. तीन दिनों तक चली शुरुआती जांच के बाद पीएसजी और ब्राजील के राष्ट्रीय फुटबाल टीम के चिकित्सकों ने यह निर्णय लिया.

नेमार की सहमति के साथ यह निर्णय लिया गया कि वह इस सप्ताह के अंत में ब्राजील में सर्जरी कराएंगे. नेमार अब अपने कमरे में है. उनका ऑपरेशन सफल रहा. ब्राजील और पीएसजी की मुख्य चिंता हालांकि अब यह है कि नेमार कब मैदान पर वापसी करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com