दुनिया के क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मंदी का दौर जारी है। शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत गिरावट देखी गई है और यह पिछले 24 घंटे में 1.55 प्रतिशत गिरकर 16,419 डॉलर पर आ गया है। वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम के दाम भी पिछले 24 घंटे में 2.11 प्रतिशत गिरकर 1,176 डॉलर पर आ गया है।
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बीएनबी की कीमत में 0.82 प्रतिशत का बदलाव आया है और भाव 296 डॉलर के आसपास चल रहा है। वहीं, डोज कॉइन की कीमत 1.45 प्रतिशत गिरकर 0.0813 डॉलर पर आ गई है। एक्सआरपी की कीमत 4.30 प्रतिशत बढ़कर 0.39 डॉलर पर पहुंच गई है।
क्रिप्टोकरेंसी में कम हो रहा कारोबार
कॉइन मार्किट कैप के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दुनिया की कुल क्रिप्टो करेंसी मार्केट की कुल वैल्यू 1.47 प्रतिशत गिरकर 824.71 बिलियन डॉलर पर आ गई है। इस दौरान क्रिप्टो मार्केट के वॉल्यूम भी 22.64 प्रतिशत गिरकर 47.32 बिलियन डॉलर पर आ गया है। वहीं, सभी स्थिर कॉइन की वॉल्यूम करीब 44.33 बिलियन डॉलर हो गई है, जो कि पिछले 24 घंटे में आई कुल मार्केट वॉल्यूम 93.68 प्रतिशत है।
इन क्रिप्टोकरेंसी पर भी दबाव
टीथर, टेरा, स्टेलर, पोलकडॉट, सोलाना, यूनिसैप, एपकॉइन, ट्रॉन, पॉलीगॉन, एक्सआरपी, कार्डानो, चेनलिंक और लिटकॉइन की कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही हैं।
FTX के बाद हिला निवेशकों का भरोसा
दुनिया के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में एक FTX की ओर से अमेरिका में दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के बाद निवेशकों का भरोसा अब क्रिप्टोकरेंसी पर से हटता नजर आ रहा है। दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन फंड ग्रेस्केल बिटकॉइन ट्रस्ट में बुधवार को 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।