हम सभी कई ऐसे देशो के बारे में नहीं जानते हैं जिनके बारे में हमे पता होना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारी बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. जी दरअसल में हम बात कर रहे है नवापुर रेलवे स्टेशन की, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. जी दरअसल में यह स्टेशन महाराष्ट्र के नगर पंचायत (नगर पालिका) के पास में बनाया गया है और इस स्टेशन की सबसे ख़ास बात यह है कि यह केवल महाराष्ट्र से ही नहीं बल्कि गुजरात से भी जुड़ा हुआ है. जी हाँ, यह अजीब है लेकिन सच है.
इस स्टेशन की एक डोर महाराष्ट्र में है तो दूसरी गुजरात में. जी दरअसल में नवापुर का आधा हिस्सा गुजरात में बसा हुआ है और आधा हिस्सा महाराष्ट्र में, यहीं वजह है कि वहां पर आधा कानून महाराष्ट्र का चलता है तो आधा गुजरात का. इस स्टेशन पर आने वाले आधे यात्री महाराष्ट्र के होते है तो आधे गुजरात के और सबसे ख़ास बात तो यह है कि यहाँ पर जो अनाउंसमेंट कि जाती हैं वह किसी एक भाषा में ना होकर चार भाषाओं में होती हैं. यह एक ऐसा स्टेशन है जो दो राज्यों के बीच में बनाया गया है इसी वजह से इसे काफी अलग माना जाता हैं. इस स्टेशन के बारे में सभी केवल एक ही बात कहते हैं अद्वितीय और अद्भुत.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal