दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित सन्त नगर में दो परिवारों के 10 लोगों के शव लटके मिले जबकि 1 बुजुर्ग महिला की लाश जमीन पर मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के दो बेटे, दो बहुए, बेटी, नाती और चार पोती, पोती फंदे से लटके थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के कई आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलू को ध्यान में रखते हुए अपनी तफ्तीश आगे बढ़ा रही है।वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी घटना स्थल का दौरा किया और पुलिस से इस संबंध में जानकारी हासिल की।
पुलिस ने बताया कि बीती रात 11.45 बजे दुकान बंदकर परिवार वाले सोने गए थे। सुबह उनका पड़ोसी दूध खरीदने आया तो दुकान बंद थी लेकिन घर खुला हुआ था। पड़ोसी ने बताया कि जब वह घर के अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि सारे लोग मृत पड़े हैं। सारे लोग आंगन की जाली से लटके हुए थे। इसके बाद उसने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal