दिल्ली पुलिस ने इस अग्निकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कंपनी के मालिक का बेटा अखिल जैन तो दूसरा जिस जमीन पर फैक्टरी बनी है उसकी मालकिन राजरानी है।
अलीपुर की पेंट फैक्टरी में गुरुवार रात आग लगने से 11 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने फैक्टरी मालिक अशोक कुमार जैन के बेटे अखिल जैन (37) और प्लॉट की मालिक राजरानी (57) को गिरफ्तार किया है। हादसे में जान गंवाने वाले काठमंडी, सोनीपत निवासी अशोक ने राजरानी से जगह किराये पर ले रखी थी। वहीं, पुलिस को जांच में फैक्टरी से भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुआ है जो हादसे का कारण बना।
पुलिस के अनुसार, शनिवार को तीन और शवों की पहचान के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। पूछताछ में अखिल ने बताया है कि फैक्टरी के कामकाज में उसका कोई हस्तक्षेप नहीं था। कामकाज पिता ही संभालते थे। वर्ष 2009 से 2013 तक अशोक ने समयपुर बादली इलाके में फैक्टरी चलाने के बाद इसे अलीपुर में शिफ्ट किया था। पुलिस ने अखिल से फैक्टरी से संबंधित जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है। पुलिस ने अखिल व राजरानी के के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व गैर इरादतन हत्या के प्रयास के मामले दर्ज किए हैं।
इन लोगों की जान गई
. अशोक कुमार (62) काठ मंडी, सोनीपत हरियाणा।
. राम सूरत सिंह (44) चौथा पुश्ता, हनुमान मंदिर सोनिया विहार
. मीरा (44) नेहरू एन्क्लेव, अलीपुर, दिल्ली
. अनिल ठाकुर (46) विद्यापति नगर, मुबारकपुर, किराड़ी, दिल्ली
. विशाल गौड (19) कलिजोपुर, जिला आजमगढ़
. पंकज कुमार (20) गांव रमुआपुर, जिला लखीमपुर, उत्तर प्रदेश
. शुभम (19) गांव गुडियानपुर, जिला गोंडा
. बृज किशोर (19) टेडवा दुल्लापुर, जिला गोंडा
. कृपा शंकर (42) गांव दिहा, जिला प्रयागराज
. हरिश्चंद्र यादव (59) गांव दिहा, जिला प्रयागराज
. राम प्रवेश कुमार (18) गांव विसनपुर महेशी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
