नोएडा । दिल्ली से 100 किलोमीटर से भी कम दूरी में बनने जा रहे जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बसेगा। इस शहर में आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। शापूरजी पलोंजी कंपनी ने रुचि दिखाते हुए शहर को विकसित करने का प्रस्ताव दिया है।
यह शहर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें होटल, रेस्त्रां, मॉल, शॉपिंग कांप्लेक्स, फूड कोर्ट के अलावा परिवहन, बिजली, पानी आदि की स्तरीय ढांचा विकसित किया जाएगा। मंगलवार को शापूरजी पलोंजी कंपनी के प्रतिनिधियों ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के साथ बैठक की और शहर को विकसित करने का प्रस्ताव दिया।