दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन स्थित न्यूलैंड्स स्टेडियम में 5 जनवरी से खेले जाने वाले मैच से पहले कुछ ऐसा हो गया जो काफी अपमानजनक था। दरअसल, स्टेडियम में भारत का तिरंगा उल्टा फहरा दिया गया। करीब 2 घंटे तक तिंरगा उल्टे ही फहराता रहा, लेकिन टीम इंडिया और टीम प्रबंधन का ध्यान भी इस तरफ नहीं गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब कुछ पत्रकारों ने इसे देखा तो उन्होंने भारतीय टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद भारतीय तिरंगा को सीधा फहराया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक जिन्हें झंडा फहराने का जिम्मा सौंपा गया था, उन्हें इस बारे में पता ही नहीं था कि तिरंगे को कैसे फहराते हैं। गौरतलब है कि हर क्रिकेट मैच के पहले ही स्टेडियम में दोनों टीमों के राष्ट्रीय झंडों के अलावा मेजबान क्रिकेट बोर्ड का झंडा फहराया जाता है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार अन्य स्टेडियमों में ये हो चुका है, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं।
टीम इंडिया ओर दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट केपटाउन में शुक्रवार से खेला जाएगा। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट, 6 वन-डे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।