टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में लाल कूकाबूरा गेंद से गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने साथ ही कहा कि टेस्ट सीरीज में एक्स्ट्रा बाउंस वाली पिच से टीम इंडिया के गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।
टीम इंडिया ने नमी भरे मौसम की वजह से रविवार को इंडोर अभ्यास किया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का ध्यान लंबे स्पेल पर लगा है क्योंकि 5 जनवरी से न्यूलैंड्स में पहले टेस्ट से उन्हें पूरी सीरीज में लंबे स्पेल में गेंदबाजी करना पड़ सकती है।
भुवनेश्वर ने कहा, ‘जब आप दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हो तो आपके दिमाग में सबसे पहले ‘उछाल भरा विकेट’ आता है। मगर फिर भी यह तय नहीं होता कि आपको मैच में किस तरह की पिच मिलेगी। जब बल्लेबाजों की बात होती है, तो उछाल से निपटना काफी अहम है। गेंदबाजों के लिए भी यह महत्वपूर्ण होता है। कूकाबूरा से गेंदबाजी करना सबसे कठिन है। 25-30 ओवर के बाद यह ज्यादा कुछ नहीं करती, इसलिए हम इस तरह के हालात के अनुसार तैयारी की कोशिश कर रहे हैं।’
भुवी ने आगे कहा, ‘तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अभी मैच के लिए रणनीति बनाना शुरू नहीं की है, लेकिन हमारा ध्यान लंबे स्पेल की गेंदबाजी करने पर लगा है। हमने अभी तक योजना के बारे में बात नहीं की है। हमारा ध्यान सिर्फ बेसिक्स पर लगा हुआ है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal