भुवनेश्वर ने कहा, ‘जब आप दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हो तो आपके दिमाग में सबसे पहले ‘उछाल भरा विकेट’ आता है। मगर फिर भी यह तय नहीं होता कि आपको मैच में किस तरह की पिच मिलेगी। जब बल्लेबाजों की बात होती है, तो उछाल से निपटना काफी अहम है। गेंदबाजों के लिए भी यह महत्वपूर्ण होता है। कूकाबूरा से गेंदबाजी करना सबसे कठिन है। 25-30 ओवर के बाद यह ज्यादा कुछ नहीं करती, इसलिए हम इस तरह के हालात के अनुसार तैयारी की कोशिश कर रहे हैं।’
भुवी ने आगे कहा, ‘तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अभी मैच के लिए रणनीति बनाना शुरू नहीं की है, लेकिन हमारा ध्यान लंबे स्पेल की गेंदबाजी करने पर लगा है। हमने अभी तक योजना के बारे में बात नहीं की है। हमारा ध्यान सिर्फ बेसिक्स पर लगा हुआ है।’
भुवनेश्वर को लगता है कि मौजूदा फॉर्म से उनकी टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकॉर्ड सुधारने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं। हम जानते हैं कि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का बढ़िया मौका है, लेकिन ऐसा करने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। हमने पिछले दो साल में काफी अच्छा किया है और हमें पूरा भरोसा है कि हम इन हालात में अच्छा करेंगे।’