हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट और उनकी बेटी गीता और बबीता के जीवन पर बनी फिल्म ‘दंगल’ पांचवें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
वहीं गीता और बबीता के संघर्ष की भी लोग चर्चा कर रहे हैं। आमिर खान ने फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद सहवाग ने आमिर खान की जमकर प्रशंसा की, लेकिन इसके साथ ही एक विशेष सलाह भी उन्हें दे डाली। सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ‘आमिर खान, ‘दंगल’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए शुक्रिया. आपने फिल्म के खत्म होने के बाद आंसू पोंछने के लिए अपने पास कपड़ा रखा हुआ था पर आपको अब हम सबको टिकट के साथ टिश्यू (पेपर) फ्री में देना चाहिए…”दंगल’ की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनके बेटियों की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal