टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव इन दिनों अपनी पत्नी तान्या के साथ हॉलीडे एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे और टी-20 सरीज में उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिली थी। जिसके बाद उन्होंने इस समय को अपनी पत्नी तान्या के साथ गुजारना ही बेहतर समझा। हालांकि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में उमेश यादव टीम में शामिल थे। लेकिन जैसे ही उनका चयन वनडे टीम के लिए नहीं हुआ तो उन्होंने बिना देर किए ही वाइफ संग घूमने इटली पहुंच गए। दोनों काफी दिनों से यहां एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में उमेश यादव ने अपनी पत्नी संग कई फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ऐसा नहीं है कि ये कपल कई दिनों बाद एक-दूसरे से मिले हैं। श्रीलंका में जब टेस्ट सीरीज खेला जा रहा था तभी भी तान्या उमेश के साथ ही थी लेकिन जब उमेश को पता चला कि वनडे टीम में उनको जगह नहीं मिली तो उन्होंने एक बार फिर से अपनी वाइफ के साथ घूमने का प्लान बना लिया।
मोहम्मद तौफीक ने लिखा, भाई क्रिकेट छोड़ो और फैमिली पर ध्यान दो। तुमसे न हो पाएगा। जैसा कि हम सब जानते हैं क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें प्रदर्शन के बिना आपका काम नहीं चल सकता। जब तक आप अपने काम में सफल रहेंगे तब तक लोग आपकी वाहवाही करेंगे जैसे ही थोड़ी चूक हुई वहीं लोग आपको ताने देने में भी देर नहीं करेंगे ऐसा ही कुछ उमेश यादव के साथ भी हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal