तालिबान काबुल में लगातार आतंकी हमले बोल रहा है. हाल ही में अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने बताया कि देश के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. कंधार प्रांत के एक सांसद मोहम्मद नहिम लालाई ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने एक पुलिस वैन के सामने खुद को उड़ा लिया.
इस हमले में दो नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है. शुक्रवार की सुबह भी तालिबान ने एक रॉकेट दागा था . इस हमले में छह बच्चे और एक व्यक्ति सहित सात मौत हुई थी. 20 जनवरी को काबुल के इंटरकांटिनेंटल होटल में हमला हुआ था जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जिसमे कुल 15 विदेशियों की मौत हुई. इस हमले की जिम्मेदारी भी तालिबान ने ही ली थी.
हमले के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान में आतंकवादी हमले को अंजाम देने वाले तालिबानी नेताओं को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा था. व्हाइट हाउस ने सख्त बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम पाकिस्तान से तत्काल तालिबान नेताओं को गिरफ्तार या निष्कासित करने की अपील करते हैं, ताकि इस समूह को अपनी गतिविधियों के लिये पाकिस्तानी धरती का इस्तेमाल करने से रोका जा सके.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal