दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवान्का के साथ एक सह यात्री ने दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि, ‘तुमने हमारे देश को तबाह किया, अब हमारे विमान को तबाह कर रही हो. जिसके तुरंत बाद यात्री मार्क स्केफ को विमान से उतार दिया गया.
घटना की जानकारी स्केफ की पत्नी मैथ्यू लास्नर ने ट्वीट करके दी है, उन्होंने बताया है कि तीखी बातें सुनने के बाद विमान कर्मचारी ने उनके पति को विमान से बाहर कर दिया. स्केफ विमान में इवान्का के आगे की सीट पर बैठे थे. उन्होंने इस घटना की पुष्टि की है
ट्रंप की प्रतिक्रिया के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इवान्का ने जेटब्लू के कर्मचारी से कहा, ‘मैं इस तरह की बातें पसंद नहीं करती.
बता दें कि यह घटना गुरुवार सुबह न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी हवाई अड्डे पर उस वक्त घटी जब इवान्का अपने पति जैरेड कुशनेर के साथ छुट्टियां बिताने हवाई जा रही थी.