अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हैरान करने वाली घटना हुई. रविवार की रात को Colorado night club में एक ऑफ ड्यूटी एफबीआई एजेंट से डांस करते वक्त अचानक बंदूक चल गई. जिससे एक शख्स के पैर में गोली लग गई. पुलिस अब इस एफबीआई एजेंट पर इनवेस्टिगेशन कर रही है. ये वीडियो लोकल टीवी स्टेशन्स पर दिखाया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एफबीआई एजेंट डांस करता दिख रहा है.
लड़की ने धांसू अंदाज में किया अंकल जैसा डांस, जानिए किसका सबसे अच्छा
जैसे ही वो उलटा घूमता है तो अचानक बंदूक बाहर निकल जाती है. उसको उठाने के चक्कर में ट्रिगर दब जाती है, जिससे एक शख्स को गोली लग गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एजेंट के पास से बंदूक बाहर निकली तो लोग दूर भागने लगे. बंदूक से जैसे ही गोली छूटी तो लोग घबरा गए. गोली लगने के बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया और इलाज कराया गया. पुलिस ने एजेंट को पुलिस हेडक्वार्टर ले जाया गया और बाद में छोड़ दिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal